मुंबई के केईएम अस्पताल के आठ स्टाफ कोरोना की चपेट में

 18 Apr 2020  1565

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई में कोरोना वायरस अपना पैर लगातार पसार रहा है. अब उसकी चपेट में केईएम अस्पताल के कुल आठ स्टाफ आ गए हैं. आज ही वहां 5 और मेडिकल स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इससे इस अस्पताल में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढक़र 8 हो गई है। इस अस्पताल के सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कस्तूरबा अस्पताल में हो रहा है। शनिवार को केईएम अस्पताल के किडनी विभाग की दो नर्स, एक टेक्नेशियन और दो मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इस अस्पताल में 14 अप्रैल को दो डॉक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इससे पहले केईएम अस्पताल में एक कोरोना पाॅजिटिव मिला था। इस तरह अब तक केईएम अस्पताल में कोरोना के आठ मरीज हो चुके हैं। गौरतलब है कि बॉम्बे अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसी प्रकार सैफी अस्पताल में एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है। दादर के सुश्रुषा अस्पताल के दो डॉक्टर व 6 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सुश्रुषा अस्पताल के 60 मेडिकल स्टाफ को धारावी में राजीव गांधी स्पोर्टस क्लब में क्वारंटीन किया गया है। पुणे के रूबी अस्पताल में भी एक नर्स में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद इस अस्पताल की 30 नर्सों को क्वारंटीन किया गया है।मुंबई के जसलोक अस्पताल, मुंबई सेंट्रल में स्थित वोकहार्ट अस्पताल व ताड़देव स्थित भाटिया अस्पताल में भी मेडिकल स्टाफ कोरोना से ग्रसित हो चुका है।