मुंबई के वकील ने इंटरनेशनल कोर्ट में चीन पर ठोका मुकदमा, मांगा करोड़ों का मुआवजा
22 Apr 2020
2048
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को झकझोर वहीं भारी संख्या में लोगों ने जान भी गंवाई, चीन की इस साजिश ले लजिलाफ मुंबई वकील ने इंटरनेशनल कोर्ट में चीन के कहि;ऑफ मुकदमा दायर कर करोड़ों का मुआवजा मांगा है. मुंबई के वकील आशीष सोहानी ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में चीन के खिलाफ कोरोना वायरस फैलाने के आरोप में मुकदमा दायर किया है. वकील का कहना है कि चीन ने मानवता के खिलाफ कार्य किया है. वकील का मानना है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन जिम्मेदार है. एक रिपोर्ट के अनुसार वकील आशीष सोहानी का कहना है कि मैंने अपनी मां से कहा है कि चीन ने जो नुकसान किया है, वह उसकी भरपाई भी करेगा। मुकदमा दायर करने से पहले सोहानी ने अंतर्राष्ट्रीय कानून पढ़ना और सबूत जुटाना शुरू किया था. 14 अप्रैल को 32 वर्षीय वकील ने नीदरलैंड में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में एक याचिका दायर की, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चार अन्य अधिकारियों पर आपराधिक लापरवाही, सूचनाओं को छिपाना आदि मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. उनकी याचिका में लिखा गया है कि इसका एकमात्र कारण केवल राजनीतिक अस्पष्टता और चीनी अधिकारियों की लापरवाही है. वकील ने भारत सरकार और भारत के लोगों की जान और आर्थिक क्षति के लिए चीन से 2.5 ट्रिलियन डॉलर के मुआवजे की मांग की है. नीदरलैंड में स्थित इंटरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट एक इंटरनैशनल ट्राइब्यूनल की ओर से इस याचिका पर जवाब में कहा गया है कि यह अभी विचाराधीन है और फैसले के बारे में सूचित किया जायेगा. सोहानी ने सुप्रीम कोर्ट में भी चीन के खिलाफ केस दर्ज किया है.