प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुआ पहला कोरोना मरीज

 27 Apr 2020  2534

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के खतरे के बीच एक अच्छी खबर है कि प्लाज्मा थेरेपी से देश का पहला कोरोना मरीज स्वस्थ हुआ है. वैज्ञानिक और डॉक्टरों की टीम दिनरात नए प्रयोग में जुटी है। ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी ने एक नई उम्मीद जगाई है। प्लाज्मा थेरेपी तकनीक के जरिए एक मरीज का इलाज किया गया, जो अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के बाद ठीक हुआ यह देश का पहला मरीज है। दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में एक 49 साल के शख्स का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज चल रहा था। इस शख्स में चार अप्रैल को कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इलाज के दौरान लगातार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और उसे ऑक्सीजन पर रखा गया था। सांस लेने में समस्या के बाद 8 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। परिवार वालों ने डॉक्टर्स से प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज करने की बात कही थी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दो दिन पूर्व किए गए मेरे अनुरोध पर, उनके निर्देशानुसार इंदौर के श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज से आज (रविवार) प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत हो गई है। उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि कोरोना पर विजय पाने में यह थेरेपी बेहद कारगर साबित होगी। आपके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद। इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 1176 हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है। इसके अलावा यहां 107 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।