दिल्ली की एक ही बिल्डिंग में मिले 41 कोरोना संक्रमित

 02 May 2020  2058

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना की चपेट में दिल्ली से ताज़ा खबर है कि एक ही बिल्डिंग में कोरोना के 41 संक्रमित पाए गए हैं. यह मामला दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके का है। यहां एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था। प्रशासन ने इस इलाके में घनी आबादी के मद्देनजर 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए और यह सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब में भेजे गए। अब तक कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल टेस्टिंग की रिपोर्ट शनिवार यानी आज आ चुकी है।  इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही बाकी लोगों की रिपोर्ट के भी आने का इंतजार हो रहा है। दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे। केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है।  राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से कहा कि दिल्ली के सभी 11 जिलों में 10 से अधिक मामले हैं, इसलिए ये सभी रेड जोन के अंतर्गत आते हैं। रेड जोन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन होगा।