कोरोना की चपेट में मुंबई का आईपीएस अधिकारी !
05 May 2020
2036
संवाददाता/in24न्यूज़.
महाराष्ट्र में फैले कोरोना वायरस के बीच खबर है कि इंडियन पुलिस सर्विस यानीआईपीएस अधिकारी भी इस संक्रमण का शिकार हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी डीसीपी रैंक पर कार्यरत हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये अधिकारी लगातार ड्यूटी कर रहे थे. इनमें लक्षण पाए जाने के बाद जांच कराई गई थी. कल इनकी रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण पाए जाने के बाद एक सरकारी अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया. इनके संक्रमित होने के बाद इनके साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है. इनके साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या 15 बताई जा रही है. इसमें इनका ड्राइवर, गनर, अर्दली बैगरह भी शामिल हैं. इन सभी को अलग रहने के लिए कह दिया गया है. साथ ही सभी की जांच कराई जा रही है. बता दें महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 771 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,541 पहुंच गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 583 पहुंच गई. अब तक 2,465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मिलाकर आर्थिक राजधानी मुंबई की स्थिति कोरोनावायरस को लेकर ठीक नहीं है दिनोंदिन यहां बढ़ रही मरीजों की संख्या इसी विस्फोटक के समान है जिससे आने वाले दिनों में यदि कोई बड़ी जनहानि की खबर आए तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की यदि कहीं धज्जियां उड़ी हैं तो वह है आर्थिक राजधानी मुंबई !