कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को 65 लाख की आर्थिक मदद: परमबीर सिंह

 21 May 2020  1575

संवाददाता/in 24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के कहर से दुनिया परेशान है. भारत भी इस जानलेवा बीमारी से लगातार लड़ रहा है. महाराष्ट्र में भी कोरोना का प्रकोप भयंकर साबित हो रहा है. मुंबई पुलिस ने लगातार अपनी सेवा से मुंबई को सुरक्षित रखा. अनेक पुलिस वालों की जान तक चली गई. ऐसे में मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इनमें राज्य सरकार की ओर से 50 लाख, मुंबई पुलिस फाउंडेशन की ओर से 10 लाख और बीमा कंपनी की ओर से 5 लाख रुपये शामिल है। यह रकम पुलिसकर्मी की मौत के बाद 48 घंटे में उनके परिजनों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि मुंबई में कोरोना की वजह से अब तक 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है और 600 बीमार हैं। कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। उन्होंने बताया कि 2018 में पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए सहायतार्थ मुंबई पुलिस फाउंडेशन की स्थापना की गई थी। गुरुवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने इस पुलिस फाउंडेशन से कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद करने तथा बीमा कंपनियों को 5 लाख रुपये की मदद करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इस तरह कुल 65 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।