फार्मा कंपनी में गैस लीक से दो की मौत, चार गंभीर
30 Jun 2020
1592
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक निजी फार्मा कंपनी में गैस लीक होने का मामला सामने आया है जिसमें अबतक दो लोगों की मौत हुई है. बता दें कि विशाखापट्टनम स्थित एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने के बाद यह घटना हुई. गैस लीक होने से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. खबरों के मुताबिक, विशाखापत्तनम की परवडा फार्मा सिटी में सोमवार रात सैनोर लाइफ साइंस कंपनी में गैस लीक हुई थी. चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार चारों लोगों को गंभीर हालत में गजुवाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के रूप में हुई है. अधिकारी के के अनुसार जिस वक्त कंपनी में गैस लीक हुई उस वक्त शिफ्ट इंचार्ज की जिम्मेदारी नरेंद्र के पास थी. बताया जा रहा है कि जब ये घटना घटी उस वक्त कंपनी में 30 मजदूर काम कर रहे थे. मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे एक अन्य अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।