मुंबई की बरसात में इमारत गिरी, दो की मौत
17 Jul 2020
1587
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई की बरसात कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बरसात में हादसों की भरमार हो जाती है. मुंबई के मालवणी इलाके में इसी बरसात के कारण एक इमारत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए. घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मालवणी में गिरी इमारत के मलबे की चपेट में 15 लोग आ गए. इसके बाद सूचना पर मुंबई फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम किया गया. घटनास्थल से 15 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए हयात अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 15 घायलों में से दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. बाकी 13 लोगों का इलाज किया गया और अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. इस हादसे में मरने वालों में एक पुरुष और एक महिला है. हादसे में 18 वर्षीय फैजल वाहिद सय्यद और 23 वर्षीय अंजुम शहाबुद्दीन शेख की मौत हो गई. फिलहाल घर ढह जाने के बाद मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में भी इमारत गिरने का मामला सामने आया है.