मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही

 04 Aug 2020  1700
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश से बेहाल है. कई इलाकों में पानी घुस आया है तो लोकल ट्रेन पर भी असर पड़ा है. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर कांदिवली में भू स्खलन के बाद यातायात की समस्या बढ़ गई है. अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात से ही बारिश शुरू हो गयी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में महानगर और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। शहर के लोगों को अगले दो दिनों तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के कारण मुंबई की सेंट्रल लाइन धीरे-धीरे चल रही है। हार्बर लाइन पर रेल यातायात पर भी भरी असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण सभी चार लाइनों पर यातायात रुक गया है। महाराष्ट्र में रात भर भारी बारिश के बाद पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग भू स्खलन के बाद कांदिवली में अवरुद्ध हो गया है. इसके अलावा बीएमसी ने सभी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों से भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी को आज बंद रखने की अपील की है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की लगातार सम्भावना बनी हुई है.