बिहार के आईपीएस अफसर पटना हुए रवाना
07 Aug 2020
1432
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार पुलिस ने मुंबई में आकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच करने की कोशिश की. मगर उसी बीच बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को क्वारंटीन में दाल दिया गया. मगर अब उन्हें छोड़ दिया गया है. तिवारी आज पटना के लिए रवाना हुए. बिहार पुलिस के चार अन्य अधिकारी कल पटना लौट आए थे. विनय तिवारी ने बताया कि बीएमसी ने मुझे एक टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से सूचित किया है कि मैं मुझे क्वारंटीन रहना पड़ेगा. सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई ने मामले में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एजेंसी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर बिहार पुलिस द्वारा पटना में दर्ज केस पर आधारित है, जिमसें रिया चक्रवर्ती, उसके माता-पिता, भाई शोविक के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज है. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की विशेष जांच टीम, जो वर्तमान में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले और विजय माल्या के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है, वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेगी. पटना पुलिस ने सुशांत सिंह मामले में अनेक जानकारियां जुटाई हैं.