बारिश के पानी ने किया अस्पताल को बीमार
29 Aug 2020
1458
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोई लाख विकास की बात कर ले पर कुदरत के कहर से बच पाना किसी के लिए संभव नहीं है. भले ही लोग अस्पताल में अपना इलाज कराने आते हैं मगर भारी बारिश ने भोपाल के एक अस्पताल को बरसाती पानी ने बीमार कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल की गई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भी पानी भर जाने के समाचार हैं। वहीं, अमरावत कलां का राजधानी भोपाल से सड़क संपर्क टूट गया है। भोपाल में लगातार बारिश के कारण बैरागढ़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग तक में पानी भर गया है। सरकार ने इसे कोविड हॉस्पिटल घोषित किया है और वर्तमान में भी यहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं। सूत्रों की मानें तो बारिश के पानी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। यहां मरीज से लेकर स्टाफ तक पानी भरने से परेशान है। वहीं, राजधानी के कोलार समेत शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। ऐसे में लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन की तरफ से उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, कोरोना के कारण एक जगह पर कम संख्या में लोगों को रखने के कारण परेशानी भी हो रही है। इधर, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने जाने के बाद दामखेड़ा को खाली करा दिया गया है। अमरावत कलां का भोपाल से संपर्क टूट गया है। लोगों को निकालने के लिए एक रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। नाव नहीं पहुंच पाने के कारण लोग फंसे हुए थे। यहां सड़कों पर पानी भर गया है। यानी बारिश ने लोगों को इस मौसम में पानी पानी कर दिया है.