मुंबई के मॉल में आग से भगदड़

 23 Oct 2020  1269

संवाददाता/in24 न्यूज़।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नागपाड़ा इलाके के एक मॉल  में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. मॉल आग लगते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त मॉल में आग लगी. उस समय वहीं पांच सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे. आग लगने की खबर मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाना शुरु किया. शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. इसी बीच खबर आ रही है कि मॉल में लगी आग बुझाने में लगे फायरदल के दो कर्मचारी घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया अभी भी आग बुझाने में लगी हुई हैं. फायर दल के कर्मचारियों ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया है. मॉल में लगी आग को दूर-दूर से देखा जा सकता है. फायर ब्रिगेड के अफसरों का कहना है कि मॉल के दूसरे माले पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी और फिर ये पूरे फ्लोर पर फैल गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन फायरदल के दो कर्मचारी इस घटना में जरूर घायल हुए हैं.  इस आगजनी पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।