मथुरा के कृष्ण मंदिर में युवकों ने पढ़ी नमाज
02 Nov 2020
1475
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जिस मंदिर में पूजा अर्चना हो वहां कोई नमाज़ पढ़े तो हंगामा होना तय है. बता दें कि मथुरा नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन की पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के मुताबिक फैजल खान और उसके दोस्त ने परिसर में धोखे से नमाज पढ़ी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। सभी आरोपी दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था से संबंध रखते हैं। नंदबाबा मंदिर में नमाज अदा करने के बाद सोमवार सुबह मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को धोया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में हवन का भी कार्यक्रम रखा गया। सेवायत मुकेश गोस्वामी और शिवहरि गोस्वामी के मुताबिक नमाज पढ़ने की घटना 29 अक्तूबर को ही हुई थी। इसके बाद फोटो वायरल होने और मामले के चर्चा में आने में थोड़ा वक्त लगा। मामला तूल पकड़ने के बाद पुजारियों ने मंदिर के शुद्धिकरण का फैसला लिया। मंदिर के पुजारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि दोनों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बिना इजाजत परिसर में प्रवेश किया। साथ ही पुजारियों से आंख बचाकर अनपेक्षित कार्य किया। सेवायतों ने तो आरोपी युवकों के विदेशी संस्थाओं से संबंधों की आशंका जाहिर की है। साथ ही मांग की है कि इनकी विदेशी फंडिंग की जांच की जाय। नंदबाबा मंदिर 5000 साल पुरानी बताई जाती है। मान्यता है कि ये मंदिर ही नंद बाबा का घर हुआ करता था जहां श्रीकृष्ण का बचपन बीता। यहीं श्री कृष्ण खेलते थे, माखन चुराते थे, गोपियों को परेशान करते थे और उनकी मटकी भी तोड़ा करते थे। इसके अलावा मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर और वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। वहीं नंदबाबा मंदिर को चौरासी खंबा मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर के पास ही यशोदा भवन भी है। मंदिर के भगवान श्रीकृष्म के बालरूप की कई मूर्तियां रखी गई है। बहरहाल इस मंदिर में नमाज़ पढ़ने की घटना ने नई बहस शुरू कर दी है.