पत्रकार अर्णब गोस्वामी गिरफ्तार
04 Nov 2020
1430
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पत्रकार और रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने बुधवार को 2018 में उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लिया है. अर्नब गोस्वामी को फिलहाल रायगढ़ ले जाया गया है. अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनकी सास, सुसर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की. रिपब्लिक टीवी पर प्ले की गई वीडियो के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के साथ भी मारपीट की. महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है. यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं. अर्नब गोस्वामी पर पुलिस की कार्रवाई क्या बदले की भावना से हुई पूछे जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती, महाराष्ट्र में कानून का राज है. पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है. अर्णब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने आर्किटेक्ट अन्वय नायक को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामले में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्किटेक्ट अन्वय नायक ने मई 2018 में आत्महत्या की कर ली थी एक सुइसाइड में नायक ने आरोप लगाया था कि अर्णब ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था और वह आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या के लिए मजबूर हैं. नायक और उनकी मां अलीबाग तालुका के कवीर गांव स्थित अपने फार्महाउस में मृत पाए गए थे. नायक का शव फार्महाउस के फर्स्ट फ्लोर की सीलिंग से लटका मिला था जबकि उनकी मां का शव ग्राउंड फ्लोर में बेड पर पड़ा मिला था. पीड़ित की पत्नी अक्षता नायक ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि अर्नब की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी के नेता और मंत्री तक आ गए हैं.