दिल्ली में कोरोना ने निकाला दिवाला
13 Nov 2020
1303
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने दिल्ली का दिवाला निकाल दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस बदतर स्थिति में पहुंच गया है. देश में जबसे कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है, तब से पहली बार पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा सामने आया. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 104 मरीजों की मौत हो गई. 104 मरीजों की मौत एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की दिल्ली में सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की कोरोना ने जान ली थी, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या था. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरना संक्रमण के 7053 नए मामले सामने आए. इस तरह अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल संख्या बढ़कर 4,67,028 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7332 हो गया है. अभी तक दिल्ली में 4,16,580 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. पिचले 24 घंटों के दौरान 6462 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.19% है. देश की राजधानी में अभी एक्टिव मरीज़ों की दर 9.23% है. वहां अभी कोरोना डेथ रेट 1.57% तथा पॉजिटिविटी रेट 11.71% है. फिलहाल देश की राजधानी में अभी 43,116 एक्टिव केस हैं. इससे पहले इतने केस कभी नहीं थे. यह अब तक के सबसे ज़्यादा हैं. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 60,229 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.भारत की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 47,405 नए मामले सामने आए. इस दौरान देश में 550 लोगों की कोरोना से जान चली गई. देश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86,83,916 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 550 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,28,121 हो चुकी है. बता दें कि कोरोना की वजह से दिवाली जैसे त्यौहार की रौनक में भी कमी दिख रही है.