मुफ्त जमीन मिलने की अफवाह पर मुंबई के विक्रोली में बवाल

 15 Dec 2020  2573
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
 
     आर्थिक राजधानी में सोमवार को मुफ्त में जमीन मिलने की अफवाह क्या फैली, बड़ी संख्या में बांस लेकर लोग अतिक्रमण करने पहुंच गए. ये घटना है मुंबई के विक्रोली इलाके की जहां के बाहरी क्षेत्र में 100 एकड़ खाली पर सैकड़ों लोग डेरा डंडा लेकर पहुंचे और सुबह तक वहां टेंट ही टेंट नजर आने लगा. विक्रोली पुलिस के मुताबिक सोमवार को किसी ने अफवाह फैलाई कि लगभग 100 एकड़ की जमीन के मालिक की मौत हो गयी है और अब उसकी बेटी गरीबों को मुफ्त में जमीन बांट रही है. इसके साथ अफवाह ये भी उड़ी कि उक्त जमीन पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, उन्हें मुफ्त में जमीन दी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उक्त जमीन सरकारी है और किसी खुरापाती तत्व ने शरारत के इरादे से अफवाह उड़ाई है. इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
     
          सूत्रों के मुताबिक खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पहुंचे लोगों को स्थानीय प्रशासन ने कई बार समझाया कि यह जमीन किसी को भी मुफ्त में नहीं दी जा रही है या किसी को भी आवंटित नहीं की गयी है बावजूद इसके मौके पर टेंट लगाए बैठे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं है. विक्रोली पुलिस ने मनपा कर्मचारियों के साथ मिलकर कुछ अतिक्रमण तो हटा दिया लेकिन, कुछ लोग मौके से हटने को अभी भी तैयार नहीं है. स्थानीय शिवसेना विधायक सुनील राउत का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती. प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जांच में सामने आया है कि लोगों ने अपने लिए 300 से 400 वर्ग फुट क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया है जिस पर अब पुलिस और मनपा द्वारा काईवाई की बात की जा रही है.