राज्य में कोरोना के आंकड़ों में उतार चढाव जारी

 21 Dec 2020  1635
संवाददाता/in24 न्यूज़।   

महाराष्ट्र में कोरोना के आकड़ों में लगातार उतार चढ़ाव देखने मिल रहा है.बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 3, हजार 811 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18, लाख 96, हजार 518 तक पहुंच गए.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महामारी के कारण 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48 हजार 746 हो गई है.वहीं 2,064 रोगियों को स्वस्थ्य पाए जाने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 17, लाख 83, हजार 905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.फिलहाल 62,743 मरीज़ों का इलाज अभी भी चल रहा है.वहीँ महाराष्ट्र में अब तक कुल 1 करोड़ 21 लाख 19 हजार 196 लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में इस महामारी के मरीज़ों के स्वस्थ होने की दर 94.06 फीसदी तक पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.57 फीसदी पर है. इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटो में 586 नए केस दर्ज किये गए हैं. जिसके चलते शहर में इस महामारी के मामले 2 लाख 86 हजार 850 के पार हो गए हैं.वहीं बीते 24 घंटों में  मुंबई में 16 और मरीज़ों की मौत के साथ ही यहां अब तक 10, हजार 996 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं...