महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का खतरा, कई जिलों में लगाई गई पाबंदी

 19 Feb 2021  1770
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.इसे लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने आपातकालीन बैठक भी बुलाई. महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 5400 से अधिक कोरोना नए मामले सामने आए हैं.वहीँ महाराष्ट्र के तीन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ये तीन जिले यवतमाल, अकोला और अमरावती हैं. यवतमाल में 28 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू  का आदेश भी दिया गया है. इन तीन जिलों में शनिवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं  गुरुवार के दिन मुंबई में भी नई कोरोना गाइड लाइन जारी की गई हैं, जिसके तहत अब होम क्वारनटीन का नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा होम क्वारनटीन हुए व्यक्ति के हाथ पर मुहर भी लगेगी।अकेले मुंबई में ही पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 736 नए केस सामने आए हैं.बीएमसी ने नए नियमों के अनुसार आदेश दिया है कि 5 से ज्यादा केस वाली बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा और जो लोग होम क्वारनटीन का नियम तोड़ेंगे उन पर केस होगा। इसके अलावा नए नियमों के अनुसार शादी या सार्वजनिक उत्सव में 50 से ज्यादा लोगों के इकठ्ठे होने पर भी केस होगा यानी  सार्वजनिक कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की इजाज़त नहीं है.साथ ही मुंबई की लोकल ट्रेनों में बिना मास्क के यात्रा करने वालों पर निगरानी के लिए 300 मार्शल नियुक्त किए जाने का फैसला लिया गया है. राज्य के कई जिलों में पाबंदियां लगा दी गई है.नासिक शहर में सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.इसके अलावा  ब्राजील से आने वाले यात्रियों को इंस्टीटेयूशन क्वारनटीन किया जाएगा।अमरावती और यवतमाल में कोरोना वायरस के यूके वेरियंट पाए जाने की  पुष्टि हो गई है जिसके चलते दोनों जिलों में प्रतिबंध लगाए गए है.आपको बता दे कि कोरोना वायरस के यूके वेरियेंट में बदलाव हुआ है और एक नया स्ट्रेन सामने आया है जिसको E484K नाम दिया गया है.बताया जा रहा है कि ये वेरिएंट बेहद तेजी से फैलता है और एंटी बॉडी को भी नष्ट कर देता है.