संजय मिश्रा/in24 न्यूज़
आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शनिवार के दिन मुंबई में कोरोना के 897 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना से संक्रमित करीब तीन लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 6,281 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना से संक्रमित 40 लोगों की मौत हो गयी. मुंबई महानगर पालिका और राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त हो गयी है. मुंबई शहर में कार्रवाई का दौर भी शुरू हो चुका है, जिसमें बीएमसी ने कई इमारतों को सील कर दिया तो कई रेस्त्रां में छापेमारी भी की. बीएमसी अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के पाया. बांद्रा पश्चिम वार्ड में आइरिश हाउस पर बीएमसी ने लापरवाही बरतने के मामले में 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. इसके अलावा खार के यू-टर्न स्पोर्ट्स बार पर बीएमसी ने 20 हजार रुपए और क्वार्टर पिलर बार पर 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोका.
इससे पहले 20 फरवरी को मुंबई में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते बीएमसी ने सैकड़ों इमारतों को सील कर दिया था. रविवार तक कुल 1,305 इमारतों को सील किया गया, जहां लगभग 71,838 परिवार रहा करते हैं. सरकार और प्रशासन की तरफ से राज्य में लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 14,264 नए मामले सामने आए, जबकि 11,667 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जाने की अनुमति मिल गई और 90 लोगों की मौत हुई है. देश भर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार 302 के पार पहुंच चुका है. भारत में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 09 लाख 91 हजार 651 के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1 करोड़ 06 लाख 89 हजार 715 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1 लाख 45 हजार 634 को पार कर चुका है, तो वहीं 1 करोड़ 10 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 6 राज्यों से लगभग 86.69 फीसदी नए मामले सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र और केरल में 75.87 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो भारत के लिए चिंता का विषय बन चुका है.