दिल्ली में लगा छह दिन का लॉकडाउन
19 Apr 2021
1015
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी की भयावहता देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. आईसीयू बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में है. किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं. हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं. इस लॉकडाउन में हम दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे. सभी से गुजारिश है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. इस दौरान घर से बाहर न निकलें. दिल्ली के सीएम ने कहा कि उन्होंने एलजी के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है. केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, वह दिल्ली छोड़कर न जाएं. सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली का हेल्थ सिस्टम और मरीजों को नहीं ले सकता है. हमने लॉकडाउन नहीं लगाया तो कहीं ऐसा न हो कि कोई बड़ी त्रासदी हो जाये. उन्होंने कहा इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ संपन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी. प्रवासियों से केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा. आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं. बता दें कि कोरोना ने दिल्ली को डराकर रख दिया है.