लॉकडाउन के नाम से दिल्ली में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

 19 Apr 2021  1367

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब के शौकीनों के लिए कोरोना महामारी भी खौफ पैदा करने में बेअसर साबित हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही शराब की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद सरकार ने आज रात दस बजे से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। खानपान, मेडिकल और शादी समारोह संपन्न होंगे। शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग हिस्सा लेे सकेंगे और इसके लिए पास जारी किया जाएगा। वहीं शराब के शौकीन फौरन नजदीकी ठेके की तरफ दौड़ पड़े। कई जगह शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। कुल मिलाकर नजारा वैसा ही है जैसा पिछली बार लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने पर हुआ था। दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद हफ्ते भर का कोटा जमा करने के लिए लोग शराब की दुकानों पर टूट पड़े। इसमें से कुछ लोग जहां बैग भर-भरकर ले आए, वहीं कुछ के हाथ नाउम्मीदी लगी। कुछ लोग पेटियां भर-भरकर ले जाने लगे। गोल मार्केट एरिया समेत कई एरिया में शराब की दुकानों पर लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। मगर सोशल डिस्‍टेंसिंग की यहां भी किसी को कोई खास परवाह नहीं है। जाहिर है इस तरह की लापरवाही शराब प्रेमियों के लिए महंगी साबित हो सकती है।