दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ने ली 25 मरीजों की जान

 23 Apr 2021  1059
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना से किस कदर बेहाल है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सर गंगा राम अस्पताल में शुक्रवार को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण कम से कम 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने एक बयान में कहा कि सर गंगा राम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा वेंटिलेटर और बिपाप प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. आईसीयू और ईडी में मैनुअल वेंटिलेशन का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान, कई अस्पतालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार को एसओएस भेजा है. दिल्ली और अन्य राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के बीच गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों के अंतर-राज्य आवाजाही की अनुमति दी जाए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि सरोज, राठी, शांति मुकुंद, तीरथ राम अस्पताल, यूके अस्पताल, जीवन अस्पताल का कहना है कि हमारे यहां ऑक्सीजन खत्म हो गई है. हम जैसे-तैसे उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर देने की कोशिश कर रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ा दिया है तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारें इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही हैं जैसे दिल्ली का उत्तर प्रदेश और हरियाणा से झगड़ा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है. 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 है. अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हो गया है. जब राजधानी दिल्ली में बदहाली का ये आलम है तो समझा जा सकता है बाकि जगहों पर कैसी भयावह स्थिति होगी!