मृत पिता को 16 घंटे तक जगाती रही 8 साल की बेटी

 30 Apr 2021  1296

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच बिहार में एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है जहां एक छोटी सी मासूम बच्ची ने अपने पिता को खो दिया। खबरों के मुताबिक़ 8 वर्षीय मासूम बेटी हर दिन की तरह अपने पापा को जगा रही थी। कभी पेट पकड़कर भूख का बहना बनाती तो कभी कुछ और बात कहकर पापा को जगाने का प्रयास करती रही, लेकिन वह नहीं उठा। उसे नहीं पता था कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक़ किसी रिश्‍तेदार ने जब वीडियो कॉल की तो तब जाकर बच्‍ची के पिता की मौत होने की सूचना मिली। 8 साल की मासूम ने गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में कोरोना की जांच कराने के दौरान रो-रोकर जब यह कहानी सुनाई तो डॉक्टरों की आंख भी नम हो गईं। मासूम 16 घंटे तक अपने पिता को किसी न किसी बहाने से जगाती रही, लेकिन पिता मौत की नींद सो चुके थे। खबर के मुताबिक, हिलसा के रहने वाले 45 वर्षीय प्रभात कुमार पटना के पूर्वी राम कृष्णा नगर के मधुबन कालोनी रोड नम्बर 5 के एनटीपीसी निवासी मनोहर कुमार के घर में किराए पर पांचवीं मंजिल पर कमरा लेकर रहते थे। प्रभात पटना के राजा मार्केट में गोस्वामी नाम के एक व्यक्ति के साथ हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक, प्रभात कुमार का उनकी पत्नी से अच्छे संबंध ठीक नहीं थे। तलाक के लिए भी मामला चल रहा था। प्रभात की एक 8 साल की बेटी है, जिसका नाम राधा रानी है, वह बेटी के साथ ही पटना में रहते थे। प्रभात कुमार के मकान मालिक मनोहर के मुताबिक, कई दिनों से प्रभात की तबियत खराब चल रही थी। सर्दी-खांसी और बुखार होने के बावजूद जांच नहीं कराई थी। प्राइवेट से किसी डॉक्टर से दवा ले रहे थे, लेकिन उनका कोई असर नहीं हुआ। उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया था। मकान मालिक मनोहर ने बताया कि वह डायबिटिक पेशेंट भी थे। गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में कोरोना की जांच कराने गई बेटी राधा रानी की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि मोहल्‍ले वाले दावा कर रहे हैं कि राधा के पिता को सभी लक्षण कोराना के ही थे और इसी वजह से उनकी मौत भी हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में दुःख का माहौल बना दिया है।