दिल्ली में एक सप्ताह और बढ़ा लॉकडाउन
04 May 2021
920
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना के कहर से परेशान है. इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अब दिल्ली में दस मई की सुबह तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू रहेंगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल को एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया था, लेकिन कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था. उसके बाद इसे एक बार फिर से यानी तीसरे सप्ताह के फिर से बढ़ा दिया गया है. इस तरह से दिल्ली में तीसरे सप्ताह भी बंदिशें लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. दस मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस बीच सरकार संक्रमण के मामलों की समीक्षा करेगी. हालात में सुधार न होने से लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी देते हुए लिखा कि दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने सबसे पहले बीते 19 अप्रैल की रात दस बजे से 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था।. हालात में बदलाव न होने पर 25 अप्रैल को इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया. दूसरे सप्ताह का लॉकडाउन तीन मई को सुबह 5 बजे खत्म होने वाला था, लेकिन 15 दिन के दो चरणों के लॉकडाउन में दिल्ली के हालात बेहतर नहीं हुए. बीते शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले सामने आए इस दौरान 375 मरीजों की मौत भी हुई. इस बीच पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी रहा. मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया. अब इसे बढाकर दस मई सोमवार की सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है कि दो महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दी जाएगी.