दिल्ली में एक सप्ताह का और बढ़ा लॉकडाउन
09 May 2021
1011
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के खतरनाक वायरस संक्रमण के बीच राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान किया है। इसमें बड़ी बात यह है कि इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालित ट्रेनों का परिचालन भी नहीं किया जाएगा। यह चौथी बार है, जब दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर अब घट रही है, मगर कोरोना के मरीज अभी अधिक आ रहे हैं। हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रहे हैं, मगर मजबूरी में 20 अप्रैल को लाकडाउन लगाया था। 26 अप्रैल तक 35 फीसद संक्रमण दर पहुंच गई थी। अब कम हुई है। लॉकडाउन से अब संकमण दर 23 फीसद पर आ गई है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह मजबूत उपाय है, इसलिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन 10 मई सुबह पांच बजे समाप्त होना था। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 17 मई सुबह पांच बजे तक लाकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है। सोमवार से दिल्ली में मेट्राे सुविधा बंद की जा रही है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति सुधरी है। लोग खास कर युवा बढ़चढ़ कर टीकाकरण में भाग ले रहे हैं। सभी लोगों का मानना है , कोरोना के केस कम तो हुए हैं लेकिन अभी लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है। नहीं ताे जो अभी हासिल किया है वो भी खत्म हो जाएगा। जान है तो जहान है, जिंदगी बचेगी तो सब कर लेंगे। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट पर अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि अब ऑक्सीजन आ गई है, तो अब दिल्ली में किसी को अभी ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में जितने भी अस्पताल हैं, वे अपने बेड्स बढ़ाएं और प्रत्येक जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नए ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था करें। साथ ही, प्रत्येक डीएम को सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की भी मौत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलने लगी है, तो अब दिल्ली के अंदर जहां-जहां भी उसके वितरण में रुकावट आ रही है, उन्हें ठीक करना होगा, ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह की अड़चन न आए। ऑक्सीजन बेहद जरुरी है, तो उसका बड़ी कुशलता के साथ इस्तेमाल भी होना चाहिए। ऑक्सीजन किसी भी तरह से बर्बाद नहीं होनी चाहिए। हमें कोशिश करनी है कि हम ऑक्सीजन कि बर्बादी को रोकें और ऑक्सीजन को जितना बचा सकें उतना बचाएं। एक जिम्मेदार सरकार की तरह अगर हम ऑक्सीजन बचा सकें, तो हम ऑक्सीजन बचा कर केंद्र सरकार को वापस करें, ताकि वे उसका इस्तेमाल किसी और जरूरतमंद जगह पर कर सकें। बता दें कि कोरोना मरीजों के लिए केंद्र से लगातार मेजरीवाल मांग करते देखे गए हैं।