पुणे पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
12 May 2021
1511
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचते हुए इस देखा। अनेक मरीजों ने समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण डीएम तोड़ दिया. मगर बात पुणे की करें तो बड़ी राहत की खबर है कि सोमवार को उड़ीसा अंगुल से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को लोनी रेलवे स्टेशन पहुंची। यह एक्सप्रेस 1725 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए महज 37 घंटे में पुणे पहुंच गई्। ग्रीन कॉरिडोर के कारण एक्सप्रेस को ड्राइवर और गार्ड को बदलने के लिए केवल कुछ मिनट इंतजार करना पड़ा। रो-रो सेवा के जरिए 55 टन ऑक्सीजन ले जाने वाले चार टैंकरों की पहली खेप के साथ एक्सप्रेस पुणे पहुंच गई है। पुणे डिवीजन में फिर महाराष्ट्र ग्रीन कॉरिडोर के कारण मार्ग पर सभी सिग्नल हरे रखे गए थे। इसलिए एक्सप्रेस की गति केवल 50 से 60 किमी प्रति घंटे थी, लेकिन ग्रीन कॉरिडोर ने समय की बचत की। इस बीच एक्सप्रेस मंगलवार की रात 11 बजे लोनी रेलवे स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंची। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को इंजन की शंटिंग लाइन से जोड़कर लोनी रेलवे स्टेशन पर नए रैंप पर लाया गया। मौके पर एलवी प्रशासन के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। इस बीच लोनी एक्सप्रेस आने के बाद रैंप पर उतरने से पहले पहियों को हवा से भरने में कुछ समय लगा। सुरक्षा कारणों से रैंप से परिवहन करते समय टैंकर के पहियों में लगी हवा को हटा दिया जाता है। रेलवे प्रशासन ने टैंकर के पहियों को हवा से भरने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए थे। अगर कंप्रेसर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना होता तो 4 कम्प्रेसर और दो रिक्शा भी उपलब्ध थे। एक टैंकर को हवा से भरने में कम से कम एक घंटा लगा। फिलहाल पुणे में ऑक्सीजन की व्यवस्था से राहत की उम्मीद बढ़ी है।