नॉनवेज खाकर युवक की मौत

 22 Oct 2018  1599

संवाददाता/in24 न्यूज़।

आपने एक कहावत सुनी होगी कि कोई भूख से मरता है तो कोई खाकर मरता है. ननवरात्रि खत्म क्या हुई मांसाहारी भोजन करनेवाले एकदम से नॉनवेज पर टूटते दिखने लगे। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में विनोद वाघमारे नाम के शख्स की नॉनवेज खाते वक्त गले में हड्डी फंस जाने से मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई है।

नंदकिशोर विश्वास तायडे की शिकायत अनुसार फेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। नंदकिशोर तायडे का भाई विनोद वाघमारे काम से वापिस घर आया था। रात 8 बजे के करीब खाना खाते समय विनोद के गले में मटन की हड्डी फंस गई थी। जिसकी वजह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। गले में हड्डी फंसने व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत होने पर उन्हें तुरंत जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद विनोद की मौत किस वजह से हुई, यह पता चलेगा।