पुलिसकर्मी बेटे ने काटा बाप का चालान
28 Oct 2018
1407
संवाददाता/in24 न्यूज़.
फर्ज ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, वर्दी का फर्ज कैसे निभाया जाता है, ऐसा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक पुलिसकर्मी ने कर दिखाया है। पुलिसकर्मी ने पिता का चालान काटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। सूबेदार अखिल सिंह के पिता आरबी सिंह कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील में एसडीओ हैं। वे परिवार से मिलने उमरिया जा थे। यहां गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगी देख पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जब पिता-बेटे ने एक-दूसरे को देखा तो हैरान रह गए।
सूबेदार बेटे ने निर्देश दिया कि किसी के साथ कोई भेदभाव न किया जाए। यह सुनकर पिता ने स्वेच्छा से अपनी गाड़ी में लगी काली फिल्म निकलवा ली और जुर्माने का भुगतान भी किया।
गौरतलब है कि सेंट्रल मोटरवाहन नियम-1989 के तहत मानक तय किए गए हैं। नियम के तहत शीशों पर रंगीन या काली फिल्म लगवानी है तो विजिबिलिटी-दृश्यता 50% से कम नहीं होनी चाहिए। सामने और पीछे वाले शीशों की दृश्यता 70 फीसदी होनी चाहिए। अखिलेश ने भी इसका ध्यान रखा और पिता की गाड़ी से काली फिल्म उतरवाकर अपने सच्चे पुलिसकर्मी होने का सबूत दिया