दिल्ली में डीटीसी की 37 सौ बसों पर ब्रेक
29 Oct 2018
1364
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम दिल्लीवासियों के लिए डीटीसी की बस सेवा बेहद मायने रखती है, मगर आज 37 सौ बसों के नहीं चलने से उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है. आज बस सेवाएं ठप्प हो गई हैं. बस से सफर करने वाले दिल्ली के लोगों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आज दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कर्मचारियों की यूनियनें हड़ताल करेंगी. इस हड़ताल के चलते करीब 3700 डीटीसी बसें ठप्प हो जाएंगी. दिल्ली में मेट्रो और अपने निजी वाहन के अलावा जो लोग बसों में सफर करते हैं उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
इस हड़ताल के बारे में डीटीसी कर्मचारी यूनियन का दावा है कि ये पिछले 30 साल में सबसे बड़ी हड़ताल होगी. यूनियन का दावा है की पिछले कई दिनों से चल रही डीटीसी कर्मचारियों की ये हड़ताल सोमवार को अब सबसे विराट रूप लेगी.