श्मशान से लौटा ज़िंदा मुर्दा

 08 Nov 2018  3829

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

एक कहावत है जाको रखे साइयां मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय. राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा हैरतअंगेज करनेवाला मामला सामने आया है कि इसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर सकता। पर सांच को आंच क्या! दरअसल मामला जयपुर का है यहां पर एक परिवार के 95 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार के लोगों में काफी शोक का माहौल हो गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे परिवार के साथ ही पूरा गांव हैरत में पड़ गया.

परिवार के बुजुर्ग की मृत्यु की खबर के बाद परिवार के लोग भारी मन से अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. घर के लोगों ने इस शोक के समय संस्कार के अनुरूप सर का मुंडन भी करवा लिया था. लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे बाद पूरा परिवार ख़ुशी के साथ साथ हैरत में पड़ गया. एक खबर के अनुसार जब परिवार के लोग मृत बुजुर्ग को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी अचानक से मृत देह में जान आ गयी. और बुजुर्ग व्यक्ति उठ कर बैठ गए. पहले तो कोई भी इस मामले को समझ ही नहीं पाया लेकिन इसके बाद जब मृत देह अचानक हरकत में आई तो सब हैरत में पड़ गए.