मुंबई में 30 हज़ार किसानोँ का निकला मोर्चा

 22 Nov 2018  1295

संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई 

 

महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़णवीस सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तकरीबन 30 हज़ार की संख्या में किसान सड़क पर उतर आए हैं. किसानों के  हल्लाबोल से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले दो दिन से सूखे की मुआवजा की मांग को लेकर किसानों का मोर्चा गुरुवार को ठाणे से चलकर मुंबई के आजाद मैदान पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ मोर्चे में शामिल बड़े किसानों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन काफी सख्त हो गया है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सरकार से नाराज किसान राज्य में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब राज्य की फड़णवीस सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला गया है. इसके पहले भी मराठा समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया था. राज्य में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग पर अड़े किसानों ने सरकार से बिजली, पानी और जमीन जैसे संसाधन को निश्चित करने के साथ -साथ  न्यूनतम मूल्य बढ़ाने और इसे लागू करने की मांग को लेकर मोर्चा निकाला है.