नौकरी नहीं होने से 3 साथियों ने की ख़ुदकुशी
22 Nov 2018
1229
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भले ही देश में विकास के नाम पर लंबी चौड़ी बातें होती हैं, मगर आज भी बेरोजगारी की समस्या से भारी संख्या में बेरोजगार युवा एक अदद नौकरी का इंतज़ार ही करते हैं. राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान तीन युवा दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। चुनावी माहौल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा व केंद्र की राजग सरकार को आड़े हाथ लिया है। राज्य में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी रविवार को अलवर शहर में चुनावी सभा करने वाले हैं। गौरतलब है कि मंगलवार शाम की है जब तीन युवा दोस्तों ने एक साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों युवकों द्वारा आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों युवक बेरोजगारी से बेहद परेशान और कुंठित थे। उन्होंने बताया कि छह युवकों का समूह मंगलवार शाम रेल की पटरियों के पास खड़ा था। समूह में से चार युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गए जिनमें से 24 वर्षीय मनोज, 22 वर्षीय सत्यनारायण मीणा और ऋतुराज मीणा की मौत हो गई वहीं 22 वर्षीय अभिषेक मीणा ज़ख़्मी हो गया। इस हादसे के बाद विपक्ष ने राजनीति करना शुरू कर दिया है.