अनंतनाग में 6 आतंकी ढेर

 23 Nov 2018  1166

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

अनंतनाग में सेना ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. अनंतनाग के सेतकीपोरा में मुठभेड़ में सेना के इन आतंकियों को मार गिराया. सेना ने आतंकियों  शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इन आतंकवादिओं ने दहशतगर्दी मचा रखी थी.  

 

 

सुरक्षा बलों को खूफिया सूत्रों से कुछ आतंकियों के इस इलाके में छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद से ही सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसके बाद से ही सेना ने पूरे इलाके में खोज अभियान शुरू करते हुए आतंकियों को मार गिराया.
सेना ने घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इलाके में अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.