शादी कार्ड में मोदी के लिए वोट की अपील
24 Nov 2018
1291
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऐसा भी फैन है जिसने अपनी शादी के कार्ड में पीएम मोदी की तस्वीर छपवा दी है. प्रवीण कुमार नाम के इस व्यक्ति ने अपनी ही शादी के कार्ड के पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ बीजेपी के कामों का ब्यौरा भी छपवाया है. शादी के कार्ड पर प्रवीण ने वेडिंग गिफ्ट की जगह 2019 चुनाव में मोदी को वोट देने की अपील की है.
ये अनोखा कार्ड इसी कारण से चर्चा का विषय बना हुआ है. कर्णाटक के रहने वाले प्रवीण खुद को पीएम मोदी का सबसे बड़ा फैन बताते हैं. इसीलिए उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में सरकार की योजनाओं को छपवाया है. प्रवीण पेशे से मैकेनिक हैं और कुवैत में रहते हैं. पीएम मोदी के लिए चुनावों में वोट डालने की अपील करते हुए प्रवीण ने कार्ड में छपवाया है, ''आप की मौजूदगी आपके प्यार का इज़हार है लेकिन मोदी जी को वोट दें तो वो सबसे बड़ा उपहार होगा.''