लोया की मृत्यु की जांच अब दूसरी बेंच करेगी
29 Nov 2018
1365
संवाददाता/in24न्यूज़/मुंबई।
शोहराबुद्दीन हत्या मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज बृजगोपाल लोया की संदिग्ध मृत्यु के बाद उनकी मौत की जांच के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में दायर याचिका ख़ारिज कर दी गई है. याचिका दायर करने वाले वकील सतीश उके की सुनवाई करने से जस्टिस एस.बी. शुकरे और जस्टिस एस.एम. मोडक की बेंच ने मना कर दिया है. जिसके बाद इस मामले को जस्टिस पी.एन. देशमुख और जस्टिस स्वप्ना जोशी की बेंच को सौंपा गया. 26 नवंबर को वकील सतीश ने मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर बेंच में याचिका की थी जिसकी सुनवाई के दौरान बुधवार को जस्टिस जोशी ने भी इस मामले को सुनने से खुद को अलग कर लिया