आम लोगों को घर के लिए मोदी सरकार का तोहफा
06 Dec 2018
1194
संवाददाता/in24 न्यूज़।
इंसान की ज़िंदगी में रोटी, कपड़ा और मकान का सबसे अधिक महत्व होता है. जिनके पास अपना घर नहीं हैं उसे मोदी सरकार राहत देने वाली है. ताकि आम आदमी आसानी से अपना घर ले सके. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने फ्लैट लेने या मकान का निर्माण करने पर सब्सिडी देने की योजना शुरू की थी. जिसे घर लेनेवाले या माकन बनवाने वालों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला. इसके तहत सरकार एक निश्चित इनकम ग्रुप में आने वाले परिवारों को होमलोन पर सब्सिडी दे रही है. अभी सरकार अलग-अलग इनकम ग्रुप के हिसाब से 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है.
गौरतलब है कि 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी. जिसकी डेडलाइन मार्च 2019 तक है. लेकिन अब इस योजना की डेडलाइन नजदीक होने पर उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 2022 तक जारी रख सकती है. इस बारे में सरकार विचार विमर्श कर रही है. जाहिर है इस योजना से लोगों को अपना घर लेने में बहुत बड़ी राहत मिलेगी.