हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकी ढेर

 15 Dec 2018  1268
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ के दौरान शनिवार की सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के मिलने के बाद कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था। फिलहाल, तीनों आतंकियों का शव नहीं बरामद हुआ है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।