कश्मीर में छह आतंकवादी ढेर
22 Dec 2018
1260
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवादियों पर लगाम लगाने में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है इसी कड़ी में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा इलाके के आरामपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया।