अयोध्या में अब सिर्फ राम मंदिर : भागवत
03 Jan 2019
1247
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राम मंदिर मुद्दे परआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में केवल राम मंदिर बनेगा। भागवत ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राम मंदिर पर अध्यादेश के संबंध में कोई फैसला हो सकता है, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि केंद्र अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करने को तैयार है। बुधवार को इससे पहले, विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हिंदू राम मंदिर पर अदालत के फैसले के लिए अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकते और इसके निर्माण की दिशा में आगे बढने का एकमात्र रास्ता कानून बनाना है। राम मंदिर से जुड़े एक सवाल के जवाब में भागवत ने कहा, कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारी भगवान राम में आस्था है।