अब एम्स की स्थापना जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भी

 11 Jan 2019  1362
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

अब एम्स की स्थापना जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भी होने जा रही है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में दो और गुजरात में एक एम्स की स्थापना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि जम्मू में संबा के विजयनगर में 1,661 करोड़ रुपए की लागत से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना की जाएगी जबकि कश्मीर में पुलवामा के अवनतीपुरा में 18,28 करोड़ रुपए की लागत से अन्य एम्स बनाया जाएगा। 

बयान में बताया गया है कि इसके अलावा, गुजरात के राजकोट में 1,195 करोड़ रुपए की लागत से एम्स बनाया जाएगा। यानी स्वास्थ्य की दुनिया में सरकार का एक और बेहतर तोहफा.