सीबीआई दफ़्तर में वास्तु दोष और भूत

 14 Jan 2019  1251

संवाददाता/in 24 न्यूज़।  

आज भले ही विकास की बात पर ज़ोर दिया जाता है मगर अंधविश्वास है कि पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. सीबीआई के दफ़्तर को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वास्तु दोष और भूत होने तक की बातें दबी ज़ुबान में की जा रही है. गौरतलब है कि  सीबीआई के दिल्ली के लोधी रोड स्थित नए दफ्तर का उद्घाटन 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. साल 2011 के बाद से अब तक तीन सीबीआई निदेशक जांच के घेरे में आ चुके हैं. इनमें एपी सिंह (2010-12), रंजीत सिन्हा (2012-14) और आलोक वर्मा (2017-19) का नाम शामिल हैं. केवल अनिल सिन्हा (2014-2016) ही इससे अछूते रहे.