नौ दिन पुरानी बेस्ट की हड़ताल टूटी

 16 Jan 2019  1278

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

मुंबई में पिछले नौ दिनों से चल रही बेस्‍ट बसों की हड़ताल आज खत्‍म हो गई. बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बेस्‍ट बस कर्मचारियों की ओर से यूनियन के वकील ने हड़ताल खत्‍म करने पर सहमति जताई. साथ ही हाईकोर्ट से एक घंटे का समय मांगा. ताकि हड़ताल पर गए सभी कर्मचारियों को इसकी सूचना पहुंचाई जा सके. कोर्ट ने यूनियन को एक घंटे के भीतर काम पर लौटने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यूनियन ने बेस्‍ट के इंक्रीमेंट के ऑफर को स्‍वीकार कर लिया. इसके अलावा अन्‍य मामले इस मामले में मध्‍यस्‍थता कर रहे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस के सामने रखे जाएंगे.