मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सेना के जवानों की हो रही शहादत पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि जब किसी के साथ युद्ध नहीं हो रहा है, तो फिर बॉर्डर पर सैनिक शहीद कैसे हो रहे हैं? ये सवाल उठाते हुए आरएसएस प्रमुख ने इसकी वजह भी बताई और कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.
मोहन भागवत ने ये बात गुरुवार को नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कही. देश के जवानों की शहादत पर अपनी बात रखते हुए उन्होंंने आजादी के वक्त का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब देश को अंग्रेजों से आजादी नहीं मिली थी तब उस दौरान वतन की स्वतंत्रता के लिए जान कुर्बान कर देने का दौर था. या फिर आजादी के बाद अगर कोई युद्ध हुआ या होता है तो वहां भी सीमा पर दुश्मनों से लड़ते हुए सैनिक अपनी जान की बाजी लगाते हैं. वो देश की सुरक्षा के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर देते हैं. यही नहीं उन्होंने वर्तमान हालातों पर मोदी सरकार को लेकर टिप्पणी करते हुए जवानों की शहादत पर सवालिया निशान उठाया.