चार माह तक राम मंदिर मुद्दे पर आंदोलन नहीं : विहिप
06 Feb 2019
1285
संवाददाता/in24 न्यूज़।
राम मंदिर का निर्माण कब होगा, यह सवाल लगातार आम आदमी और राम मंदिर के प्रति श्रद्धा रखनेवालों के मन में उठ रहे हैं. मगर आज भी यदि सच्चाई देखी जाएगी तो किसी के पास इसका ठोस जवाब नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर धर्म संसद आयोजित करने वाली विश्व हिंदू परिषद् ने एक ऐसा बयान जारी किया है जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी. विश्व हिंदू परिषद् का कहना है कि अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर आगामी चार माह तक किसी भी प्रकार का आंदोलनकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. लोकसभा चुनाव 2019 खत्म होने तक राम मंदिर मुद्दे पर कोई कार्यक्रम आयोजित न करने का फैसला मोदी सरकार द्वारा अयोध्या में 67 एकड़ जमीन वापस करने की अनुमति मांगने के करीब हफ्ते भर बाद आया है.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश की मांग कर रही वीएचपी की तरफ से ये फैसले काफी हैरान करने वाला है. राम मंदिर को लेकर ही कुंभ मेले में धर्म संसद का भी आयोजन किया गया. इस मुद्दे पर देश भर में धर्म सभाओं के आयोजन के बाद, विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को ये घोषणा की. विहिप ने कहा कि इस बारे में हाल ही प्रयागराज में आयोजित हुई धर्म संसद में यह निर्णय लिया गया था.