अब दिल्ली में कर सकेंगे सात अजूबों के दीदार
07 Feb 2019
1279
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर आप दुनिया के सातों अजूबों को देखने की इच्छा रखते हैं तो ज़ाहिर है आपको कई देशों के चक्क्र लगाने पड़ेंगे। मगर अब खुशखबरी ये है कि दिल्ली में ही दुनिया के सातों अजूबों के दीदार किये जा सकेंगे। जी हां, दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास एक भव्य पार्क बनकर तैयार हुआ है. इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों के प्रतिरूप (रेप्लिका) बनाए गए हैं. इस पार्क की सबसे खस बात ये है कि ये सारे रेप्लिका कबाड़ से बनाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार ये पार्क जल्द ही आम जनता के लिए खुल जाएगा. दिल्ली के सराय काले खां के पास बने इस पार्क में आपको आगरा के ताज महल से लेकर पैरिस का आइफिल टावर एक ही पार्क में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही अन्य सभी दुनिया के 7 अजूबे एक ही पार्क में देखने को मिलेंगे. ताज महल भले ही संगमरमर के खूबसूरत पत्थरों से न बना हो लेकिन इस रेप्लिका की खूबसूरती असली ताजमहल से कम नहीं होगी. ख़ास बात ये है कि इस ताजमहल की चार मीनारों को साइकल के स्पेयर पार्ट्स से बनाया गया है.