चेन्नई और कोयंबटूर की कब्र में करोड़ों की संपत्ति

 09 Feb 2019  2883

संवाददाता।in24 न्यूज़.

मौत के बाद इंसान को कब्र नसीब होती है, मगर जब उसी कब्र से करोड़ों की संपत्ति मिले तो क्या होगा! मगर ऐसा हुआ है. जी हां, तमिलनाडु में आयकर विभाग ने एक कब्रिस्तान में छापामारी कर करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है. दरअसल, जनवरी के आखिरी हफ्ते में तमिलनाडु के मशहूर सर्वणा स्टोर, लोटस ग्रुप व जी स्कॉवयर के करीब 72 दफ्तरों में आयकर विभाग ने छापा मारा. विभाग ने ये छापा चेन्नई और कोयंबटूर में मारे थे. पैसे, हीरे व जेवरात छुपाने के लिए इन तीनों कंपनियों के मालिकों ने काफी सामान एक कब्रिस्तान में छिपा दिया था.
दरअसल, 28 जनवरी को आयकर विभाग ने कई जगह छापेमारी की लेकिन इस छापेमारी में विभाग को कुछ नहीं मिला. जिसकी मुख्य वजह रही छापेमारी से पहले कंपनी मालिकों को छापे के बारे में पता चल जाना. फिर क्या था कंपनी के मालिकों ने रुपये, सोना और हीरों को एक एसयूवी में छिपा दिया. उसके बाद गाड़ी को चेन्नई की सड़कों पर दौड़ाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक गाड़ी में रखे सामान की कुल कीमत 433 करोड़ रुपये थी.