बड़गाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
13 Feb 2019
1232
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि हथियार और गोला बारुद समेत संदेहास्पद सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बड़गाम जिले में चदूरा के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना के आधार पर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को घेराबंदी की गई और खोज अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जब खोज अभियान चल रहा था तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी। खोज दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है।