पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा लिया वापस

 15 Feb 2019  1259
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

आतंकवादी हमले के बाद आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे घातक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के एक दिन भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन ने कहा कि दर्जा वापस ले लिया है. सुरक्षा समीक्षा बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकी हमले के पीछे शामिल लोगों को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान अलग-थलग  करने के लिए सभी संभव कूटनीतिक कदम उठाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए जेटली ने कहा कि विदेश मंत्रालय हर संभव राजनयिक कदम उठाएगा. जेटली ने कहा कि भारत इसे लागू करने के लिए सभी देशों के साथ परामर्श करेगा और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़कर आतंकवाद के खिलाफ उपाय सुनिश्चित करेगा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. वहीं, 45 से अधिक सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं. इसे अबतक का सबसे बड़ा आंतकी हमला बताया जा रहा है. आतंकियों की इस हरकत से पूरा देश आक्रोशित है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद सरकार ने कहा कि  वो इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.