पुलवामा हमले का मास्टर माइंड ढेर
18 Feb 2019
1267
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड राशिद गाज़ी को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में पांच जवानों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. सीआरपीएफ के काफिले में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि हमले का मास्टरमाइंड राशिद गाजी उर्फ कामरान समेत दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. ख़बरों के मुताबिक़ पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की पूरी प्लानिंग राशिद गाजी ने बनाई थी. इसके बाद से ही सुरक्षाकर्मी उसे ढूंढ रहे थे. पहले खबर आई थी कि वह पुलवामा इलाके के जंगलों में छिप गया है. लेकिन आज सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि वह पुलवामा के पिंगलिना में एक घर में छिपा बैठा है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां हमला कर दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों का मुठभेड़ शुरू होने के बाद आर्मी ने उस घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया. हालांकि खबर है कि अभी भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. इसके बाद सेना को पत्थरबाजों के हमलों का सामना करना पड़ा. खबर है कि पत्थरबाजों ने आतंकियों के बचाव के लिए सेना पर पत्थरबाजी की.