बडगाम में वायुसेना का Mi-17 विमान क्रैश, दो पायलट शहीद
27 Feb 2019
1343
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान को जवाब देने के मामले में आज जम्मू-कश्मीर के बडगाम में वायुसेना के विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का Mi-17 विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में वायुसेना का एक पायलट शहीद हो गया है. विमान ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी. ऐसा माना जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी खामी आ गई और विमान हादसे का शिकार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान कलान गांव के खेत में क्रैश हो गया. हादसे के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी विमानों की उड़ान पर एहतियातन रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, हादसा बडगाम से सात किलोमीटर दूर कलान गांव के पास हुआ. जहां गांव के खतों में वायुसेना का विमान Mi-17 क्रैश हो गया. विमान के खेत में गिरते ही उसमें आग लग गई. हादसे में दोनों पायलट्स के शहीद होने की खबर है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी. जिससे विमान खेत में गिरकर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अन्य शख्स की भी मौत हो गई है.